इस शॉट को ठंडे बस्ते में रखना चाहिए जब तक वह 80,90 या फिर 100 रन तक नहीं पहुंच जाए – सुनील गावस्कर

भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में 12 मार्च से खेला जाना है। इस मैच से पहले भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को ‘पुल शॉट’ को लेकर अहम सलाह दी है।टेस्ट से पहले सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पार बातचीत के दौरान कहा “रोहित शर्मा इसके बारे में सोचना होगा। आप तर्क दे सकते हैं कि ये एक प्रोडकटिव शॉट है लेकिन यह एकमात्र शॉट नहीं है। उसके पास और भी बहुत कुछ है। अब हर गेंदबाज जिसके पास थोड़ी सी गति है वो कहेगा, ‘मुझे एक-दो छक्के या चौके लगने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन एक मौका होगा क्योंकि वह गेंद को हवा में मारेगा है।”उन्होंने आगे कहा “तो उसे अब इस शॉट में सफल होने के प्रतिशत पर ध्यान देने की जरूरत है। अगर उसे लगता है कि वो सफल हो रहा है तो वह इसे खेल सकता है, मगर अभी यह उसके पक्ष में काम नहीं कर रहा है। इसलिए उसे इस शॉट को ठंडे बस्ते में रखना चाहिए जब तक वह 80,90 या फिर 100 रन तक नहीं पहुंच जाए।”

 

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *