हरियाण– चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस लगातार दूसरे देशों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। कोरोना वायरस के कारण लोगों में डर बैठ गया है। वहीँ भारत के केरल में कोरोना वायरस के तीन मामलों की पुष्टि होने के बाद राजकीय आपदा घोषित कर दिया गया है। दूसरी तरफ अब हिसार के रहने वाले एक शख्स को कोरोनो वायरस के जैसे लक्षण के बाद अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। कोरोनो वायरस के एक संदिग्ध मरीज को मंगलवार हिसार के सिविल अस्पताल के एक आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के नोडल अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध मरीज मोहन चीन से एमबीबीएस कर रहा है और हाल ही में वहां से लौटा था। कोरोनो वायरस के बढ़ते खतरे को लकेर 3 फरवरी तक मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुल 11,093 लोगों की जांच की गई। जिन लोगों की जांच की गई, उनमें से 107 महाराष्ट्र के थे, जिनमें से 21 लोगों में कोरोनो वायरस के समान लक्षण दिखाए दिए।
