बागेश्वर : कोरोना संकट के बीच तमाम विरोधों के बाद आज सोमवार से डिग्री कॉलेजों की परीक्षा शुरू कराई गई। लगातार छात्रों को प्रोमोट करने की मांग की गई, बावजूद इसके परीक्षा कराई जा रही हैं। आज परीक्षा के पहले दिन बागेश्वर के कुमाऊं विश्वविद्यालय में 24 छात्रों का तापमान ज्यादा पाया गया और इनमें से 1 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
परीक्षा से पहले एंट्री होने के दौरान छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई जिसमें 24 छात्रों का तापमान ज्यादा पाया गया। इसकी सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी छात्रों का एंटीजन टेस्ट कराया। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इनमें से 1 छात्र को कोरोना पॉजिटिव घोषित किया ।
बताया जा रहा है कि इन 24 छात्रों को अलग बैठाकर परीक्षा दिलवाई गई। इसके बाद कोरोना पॉजिटिव छात्र को स्वास्थ्य विभाग ने क्वारंटाइन कर दिया। जिसके बाद एम्बुलेंस आई और उसे अस्पताल ले गई।