देहरादून– गुरुवार को खेल मंत्री अरविंद पांडे ने विधानसभा परिसर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में खेल मंत्री ने प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए एक अहम घोषणा की। इस घोषणा के बाद अब राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी मिलेगी। खेल मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नई व्यवस्था के तहत ‘समूह ग’ में नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा पदक जीतकर प्रदेश लौटने पर खेल विभाग के अधिकारी ऐसे खिलाड़ियों का स्वागत करेंगे। जिससे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ेगा। इसके अलावा वह उत्तराखंड रोडवेज में निश्शुल्क यात्रा कर सकेंगे। खेल मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को इसके लिए रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजने का निर्देश दिया है।
बैठक में खेल मंत्री ने युवा कल्याण निदेशक को महिला युवक मंगल दल को मजबूत करने के लिए नई योजनाएं बनाने के निर्देश भी दिया। इसके अलावा 38वें राष्ट्रीय खेलों की अवस्थापना को तय समय तक तैयार करने के लिए कहा। बैठक में सचिव खेल एवं युवा कल्याण बृजेश कुमार संत, अपर सचिव प्रताप सिंह शाह, निदेशक युवा कल्याण गिरधारी सिंह रावत, सहायक निदेशक नीरज गुप्ता, उप निदेशक अजय अग्रवाल, शक्ति सिंह, उप निदेशक खेल एसके सार्की समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।