ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने शनिवार को स्पिनर शेन वॉर्न के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अब तक के साथ में या उनके खिलाफ खेले गए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक बताया। 52 वर्षीय शेन वॉर्न का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे थाईलैंड में अपने दोस्तों के साथ एक विला में रह रहे थे। शेन वॉर्न इतिहास के सबसे प्रभावशाली क्रिकेटरों में से एक थे। 1990 के दशक की शुरुआत में जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धमाका किया, तब उन्होंने लगभग अकेले दम पर लेग-स्पिन की कला को फिर से खोजा था और साल 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने तक वह 700 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे।दुनिया के महान स्पिनरों में शुमार और लेग स्पिन के जादूगर के नाम से मशहूर ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न का निधन हो गया है। वह 52 साल के थे वॉर्न के नाम श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 1992 से 2007 तक 145 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 25.41 की गेंदबाज़ी औसत से 708 विकेट लिये। मुरलीधरन ने टेस्ट में 800 विकेट लिए थे 1993 से 2005 तक उन्होंने 194 वनडे में 293 विकेट लिये 1999 क्रिकेट विश्व कप की विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनका अहम योगदान था।
