मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी रैली में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए हर परिवार से 11 रूपये और पत्थर देने की अपील की है। झारखण्ड के गिरिडीह जिले में वे चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने रामजन्म भूमि को रामजन्मभूमि न्यास को सौंप दिया है। जन्म भूमि विवाद में दायर की गई 18 रिव्यू पिटिशन को कोर्ट ने सिरे से ख़ारिज कर दिया है।
झारखण्ड में बीजेपी के नागेंद्र महतो के लिए रैली करते समय योगी आदित्य नाथ ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि अब राम मंदिर भी भव्य बनेगा। इसके लिए हर परिवार को 11 रूपये और पत्थर देना चाहिए। योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी सरकार की कई उपलब्धियों को गिनाते हुए बीजेपी को राज्य में भारी बहुमत देने की अपील की।
मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य रामविलास दास वेदांती पहले ही जिक्र कर चुके हैं कि राम मंदिर को बेहद ही खूबसूरत और ऊँचा बनाया जाएगा। यह दुनिया का सबसे ऊँचा 1,111 फुट होगा। यही नहीं उनका कहना था कि मंदिर के ऊपर लगी लाइट पाकिस्तान के इस्लामाबाद और कराची शहर से भी दिखाई देगी। मंदिर के निर्माण में विश्व हिन्दू परिषद, निर्वाणी अखाड़ा, निर्मोही अखाड़ा और दिगम्बर अखाडा भी शामिल रहेंगे।