मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में आयोजित रक्षाबन्धन मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सायं खटीमा में आयोजित रक्षाबन्धन मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आई महिलाओं ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी तथा तथा उनके दीर्घ जीवन की कामना की।

मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम में सभी को रक्षाबन्धन की बधाई देते हुए कहा कि इस बार रक्षाबन्धन का यह पर्व हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इस बार हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में अमृत महोत्सव भी मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में AmritMahotsav मनाया जा रहा है। यह समय देश की आजादी के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले ज्ञात एवं अज्ञात सैनानियों के साहस एवं वीरता से परिचित होने एवं उनको स्मरण करने का भी है। 15 अगस्त के बाद हम आजादी के अमृत काल में प्रवेश करेंगे और इस अमृत काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत को गढ़ने को नया रूप दिया जाएगा। आजादी के 100 वर्ष होने पर हमारे युवाओं के सबल कन्धों पर देश को दिशा देने का दायित्व होगा।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सफल नेतृत्व में पिछले आठ वर्षों में हमने भारत को एक नई पहचान दी है, आज हम कई क्षेत्रों में दुनिया का नेतृत्व कर रहे हैं, क्योंकि आज भारत के पास ऐसा नेतृत्व है, जिसने हमारे अन्दर एक विश्वास तथा आशा की नई किरण पैदा की है।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *