कुमाऊँ-बुधवार को दिल्ली में आयोजित सादे समारोह में इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा को कुमाऊं विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केएस राना ने उन्हें डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि से नवाजा।
सात मार्च को कुमाऊं विवि के दीक्षांत समारोह के दौरान विद्यालय की ओर से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, पद्मश्री डॉ. सौमित्र रावत और रजत शर्मा को मानद उपाधि से नवाजा जाना था। लेकिन मौसम की खराबी के कारण रजत शर्मा दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं हो सके थे। इसके चलते कुलपति प्रो. राना ने बुधवार को दिल्ली पहुंचकर उन्हें मानद उपाधि प्रदान की।
इस मौके पर रजत शर्मा ने कहा कि कोई भी सम्मान जिम्मेदारी की भावना को आगे लाता है। मुझे नहीं पता कि मैं इसके लायक हूं, लेकिन मैं इसके योग्य होने का प्रयास करूंगा। शर्मा का कहना था कि यह बहुत अच्छा होता अगर मैंने यह उपाधि विश्वविद्यालय में ही ली होती, लेकिन खराब मौसम के कारण मैं नहीं आ सका।