देहरादून – राजधानी देहरादून सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में आज सुबह से ही बादल छाए हुए है। रविवार को हुई बारिश के बाद तापमान के ठंडक का अहसास हो रहा है। वहीं चमोली जिले में भी मौसम खराब बना हुआ है। आज तड़के पांच बजे बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ और ऊंचाई वाले इलाकों बर्फबारी हुई। जिले के निचले क्षेत्रों में बारिश भी हुई। इससे यहां ठंड बढ़ गई है। बारिश के कारण मैदानी इलाकों में भी ठंडी हवाएं चलने से लोगों को उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग ने आज दिन में भी एक से दो दौर की बारिश के होने की संभावना जताई है।
