देहरादून- उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया कोविड-19 समाचार। प्रदेश में 1145 पहुंची संक्रमित मरीजों की संख्या। प्रदेश में आज अभी तक 60 नए मामले आये सामने। इसमें देहरादून में 34, नैनीताल में 10, पौड़ी गढ़वाल में 04, टिहरी में 10, उत्तरकाशी में 01 मामला आया सामने। अभी तक 10 लोगों की मौत।
