देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कहा कि आज भानियावाला,डोईवाला पहुंचकर सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हवलदार जगेन्द्र सिंह चौहान को श्रद्धांजलि दी एवं परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति दें। देश की रक्षा के लिए शहीद जगेन्द्र सिंह का बलिदान सदैव हमारी स्मृतियों में जीवन्त रहेगा। उसके बाद भानियावाला निवासी शिक्षक रणवीर सिंह नेगी जिनका 14 फरवरी को पौड़ी गढ़वाल से चुनाव ड्यूटी के उपरांत लौटते समय सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था, उनके आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढांढस बंधाया और आज डोईवाला निवासी भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण कनौजिया जिनका एक गंभीर बीमारी से जूझते हुए स्वर्गवास हो गया था, उनके आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।बीमारी के बावजूद प्रवीण ने 14 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग किया था जो हम सभी को अपनी जिम्मेदारी के प्रति प्रेरित करता है।
