नौ नवंबर को ऋषिकेश निकाय के 100 साल पूरे होने पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम

देहरादून – ऋषिकेश नगर निकाय की स्थापना के 100 वर्ष नौ नवंबर 2022 को पूरे हो रहे हैं। इसके उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले शताब्दी वर्ष समारोह में मैराथन दौड़, पंजाबी, भोजपुरी नाइट के साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं होंगी। रविवार को निगम परिसर में हनुमान का ध्वज फहराकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई।

रविवार को ध्वजारोहण के बाद मेयर अनिता ममगाईं पत्रकारों से मुखातिब हुई। उन्होंने बताया कि शताब्दी वर्ष समारोह के कार्यक्रमों की शुरुआत नौ नवंबर को आईडीपीएल हॉकी ग्राउंड से मैराथन दौड़ के साथ की जाएगी। समारोह का समापन 10 नवंबर को होगा।उन्होंने कहा कि तीर्थनगरी ऋषिकेश साझा संस्कृति की विरासत रही है। शताब्दी समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से इसे ओर मजबूत बनाया जाएगा। उत्तराखंडी संस्कृति के साथ पंजाबी, भोजपुरी, हरियाणा और अन्य प्रदेशों की लोक संस्कृति की झलकियां भी नजर आएंगी। साथ ही विभिन्न खेलकूद और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इनमें शहर के स्कूलों के विद्यार्थी भी प्रतिभाग करेंगे।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *