मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उत्तराखण्ड निवेशक सम्मान कार्यक्रम में निवेशकों को सम्मानित किया

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उत्तराखण्ड निवेशक सम्मान कार्यक्रम में निवेशकों को सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि निवेशकों ने उद्योग के क्षेत्र में प्रदेश को नया आयाम दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की आर्थिकी व राजस्व को बढ़ाने में औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोगों का योगदान अमूल्य है। आप सभी हमारे ब्राण्ड एम्बेसडर हैं। उत्तराखण्ड योग, आध्यात्म एवं आयुष की भूमि है। उत्तराखण्ड औद्योगिक विकास की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि 2020 से अब तक COVID19 महामारी के बावजूद प्रदेश में ₹15 हजार करोड़ की परियोजनाओं का काम प्रारंभ हुआ है। प्रदेश में अवस्थापना व सरलीकरण की दिशा में काफी काम हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को एक नई पहचान मिल रही है। हम ‘रिफॉर्म-परफॉर्म-ट्रांसफॉर्म’ के मंत्र के साथ आगे बढ़े हैं। हमने नीतिगत स्थिरता, समन्वय तथा व्यापार करने में सुगमता पर जोर दिया है। प्रधानमंत्री जी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है जिसका परिणाम स्पष्ट दिख रहा है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हम निवेशकों और उद्योगपतियों को यह आश्वस्त करते हैं कि राज्य सरकार नीति, निर्णयों और सकारात्मक उद्देश्य के साथ विकास के काम कर रही है। हम सब आपके हर प्रयास में आपके साथ रहेंगे और हर कदम पर आपका साथ देंगे। इस दौरान उद्योग मंत्री चन्दन राम दास, कैबिनेट मंत्री  गणेश जोशी ने भी अपने विचार रखे।सचिव उद्योग डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय ने उद्योग विभाग का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया।इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण, आयुक्त उद्योग रोहित मीणा एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहेl

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *