प्राचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज राजेश मंगई ने बताया कि आगामी सत्र 21-22 में उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में 08 खेल आयोजित किये जाएंगे।

देहरादून : प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज रायपुर राजेश मंमगाई ने अवगत कराया है कि आगामी सत्र 2021-22 हेतु महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज देहरादून में 08 खेल (एथलेटिक्स, बाक्सिंग, बैडमिंटन, फुटवाल, क्रिकेट, हाॅकी, बालीवाल, जूडो,) उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न जनपदों में प्रारम्भिक चयन ट्रायलस आयोजित किये जाने है। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष कक्षा 06 में प्रवेश हेतु चयन ट्रायल आयोजित किये जा रहे है।

उन्होंने बताया कि जनपद टिहरी गढ़वाल के लिये 16 अक्टूबर को जिला खेल कार्यालय नरेन्द्रनगर, उत्तरकाशी के लिए 17 अक्टूबर को जिला खेल कार्यालय मनेरा स्पोर्टस स्टेडियम, पौड़ी गढ़वाल के लिए 19 अक्टूबर को जिला खेल कार्यालय कंडोलिया स्पोर्टस स्टेडियम, रूद्रप्रयाग के लिए 20 अक्टूबर को जिला खेल कार्यालय स्पोर्टस स्टेडियम अगस्त्यमुनि, चमोली के लिए 21 अक्टूबर को जिला खेल कार्यालय स्पोर्टस स्टेडियम गोपेश्वर, बागेश्वर के लिए 22 अक्टूबर को जिला खेल कार्यालय निकट राजकीय महाविद्यालय मैदान, अल्मोड़ा के लिए 23 अक्टूबर को हेमवती नन्दन बहुगुणा स्पोर्टस स्टेडियम, पिथौरागढ़ के लिए 24 अक्टूबर को सुरेन्द्र सिंह बल्दिया स्पोर्टस स्टेडियम, चम्पावत के लिए 25 अक्टूबर को गौरल चैड़ मैदान निकट जिला खेल कार्यालय, नैनीताल के लिए 26 अक्टूबर को जिला खेल कार्यालय स्पोर्टस स्टेडियम हल्द्वानी, उद्यमसिंह नगर के लिए 27 अक्टूबर को जिला खेल कार्यालय स्पोर्टस स्टेडियम रूद्रपुर, हरिद्वार के लिए 28 अक्टूबर को जिला खेल कार्यालय स्पोर्टस स्टेडियम रोशनाबाद तथा देहरादून के लिए 29 अक्टूबर को महाराणा प्रताप स्पोर्टस रायपुर में चयन स्थल निर्धारित किये गये हंै। ट्रायल प्रक्रिया निर्धारित तिथियों पर सभी चयन स्थलों पर प्रातः 08ः00 बजे से प्रारम्भ होगी। अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइटwww.mpscollege.in  एवं दूरभाष न0-0135-2788142 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *