अगर आप आज देहरादून में घंटाघर या राजपुर रोड की तरफ जा रहे हैं तो यातायात प्लान देखकर निकलें। जी हां, दून पुलिस ने स्मार्ट सिटी के कार्यों के मद्देनजर वन वे व्यवस्था लागू कर नया यातायात प्लान तैयार किया है। ट्रायल के रूप में पहले दिन ट्रैफिक प्लान के क्रियान्वयन के दौरान यातायात को डाइवर्ट किए जाने वाले चौराहों पर जनता को सूचना देने के लिए फ्लैक्सी अथवा साइन बोर्ड चस्पा किए गए हैं।
कुछ मार्गों पर यातायात के अवरुद्ध होने की आशंका के मद्देनजर कुछ कटों को बंद किया गया है, रविवार को परेड ग्राउंड व उसके आसपास लगने वाले संडे मार्केट में किसी भी व्यक्ति को फड़/ठेली लगाने की अनुमति नहीं है। इसके अतिरिक्त ट्रायल के दौरान यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन को समुचित संख्या में पुलिस बल को नियुक्त किया गया है।
यहां रहेगी वन वे व्यवस्था-
दर्शनलाल चौक से घंटाघर होकर ओरिएंट चौक, कनक चौक, लैंसडौन चौक से दर्शनलाल चौक तक वन-वे व्यवस्था रहेगी।
कनक चौक से रोजगार तिराहा, कान्वेंट तिराहा से लैंसडौन चौक के बीच क्लॉक वाइस वन-वे व्यवस्था प्रभावी रहेगी।
बुद्धा चौक से क्रॉस रोड की ओर वन-वे व्यवस्था प्रभावी रहेगी।
राजपुर रोड से आने वाले वाहन ओरिएंट सिनेमा चौक, कनक चौक, लैंसडौन चौक, दर्शन लाल चौक होते हुए घंटाघर को निकलेंगे।
राजपुर रोड से कचहरी जाने वाले वाहन ओरिएंट चौक,लैंसडौन चौक, बुद्धा चौक, दून चौक होते हुए निकलेंगे।
राजपुर रोड से प्रिंस चौक, रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन ओरिएंट चौक, कनक चौक, लैंसडौन चौक, दर्शनलाल चौक, तहसील चौक होते हुए निकलेंगे।
चकराता रोड से घंटाघर, ओरिएंट चौक, कनक चौक, लैंसडौन चौक, दर्शनलाल चौक होते हुए दून अस्पताल, कचहरी की ओर जाएंगे।
चकराता रोड से प्रिंस चौक, रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन घंटाघर, ओरिएंट चौक, कनक चौक लैंसडौन चौक, बुद्धा चौक होते हुए जाएंगे।
चकराता रोड से ईसी रोड की ओर जाने वाले वाहन घंटाघर, ओरिएंट चौक, कनक चौक, रोजगार तिराहा, सर्वे चौक होते हुए भेजे जाएंगे।
द्वारिका स्टोर, ईसी रोड से वाहन एमकेपी चौक, बुद्धा चौक, लैंसडौन चौक, दर्शनलाल चौक होते हुए घंटाघर, चकराता रोड की ओर भेजे जाएंगे ।