विधानसभा सत्र का दूसरे दिन किसानों के मुद्दे पर विपक्ष ने किया प्रदर्शन

देहरादून : उत्तराखण्ड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आज दूसरा दिन था। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत कोरोना पॉजिटिव आने के कारण ऑनलाइन ही सदन की कार्रवाई से जुड़े। हालांकि, वह स्वस्थ हैं लेकिन वह होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।


सत्र के दूसरे दिन गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की मांग को लेकर विपक्ष के विधायकों ने गन्ना लेकर प्रदर्शन किया। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेसी विधायक विधानसभा के गेट पर गन्ना लेकर पहुंचे। कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन, ममता राकेश, फुरकान अहमद, आदेश चौहान, मनोज रावत, हरीश धामी ने गन्ना लेकर विधानसभा में जाने का प्रयास किया, लेकिन मुख्य गेट पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। गन्ना किसानों को बकाया भुगतान जल्द करने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार पर निशाना साधा।
विपक्ष नियम-58 के तहत किसानों के मुद्दे को सदन में लाया और सदन में किसानों के विषय पर चर्चा करवाई। कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें किसानों के हित में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

उत्तराखंड (उत्तरप्रदेश भू-राजस्व अधिनियम 1901) (संशोधन) विधेयक, 2020, उत्तराखंड लोक सेवा (आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण) (संशोधन) विधेयक 2020, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (संशोधन) विधेयक 2020,  उत्तराखंड शहीद आश्रित अनुग्रह विधेयक 2020 भी सदन पटल रखे जाएंगे। इन पर बुधवार को चर्चा होगी और पारित किए जाएंगे। इसके अलावा लोकसेवा आयोग, उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के वार्षिक प्रतिवेदन और लेखा रिपोर्ट आएगी। सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम समिति के सभापति 2017-18 की पहली रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेंगे।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *