बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में “ऑपरेशन सिंदूर” के अंतर्गत आगामी मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों, सुरक्षा एजेंसियों और स्वयंसेवी संगठनों की सक्रिय सहभागिता रही।
जिलाधिकारी ने सभी आवश्यक उपकरणों, चिकित्सा सेवाओं, संचार माध्यमों और प्रतिक्रिया टीमों की तत्परता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपात स्थितियों में विभागीय समन्वय और त्वरित कार्रवाई की दक्षता का परीक्षण करना है। आमजन से अपील की गई है कि वे अभ्यास में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें।