जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए आनलाइन आवेदन 22 अक्टूबर से हुए शुरू

उत्तराखंड : 22 अक्टूबर, 2020 से जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए आवेदन पत्र आनलाइन अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। क्लास 6 में प्रवेश हेतु 10 मार्च, 2021 को चयन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसे भरने की आखिरी तिथि 15 दिसंबर 2020 है।
प्रभारी प्राचार्य प्रभा वर्मा ने बताया कि जिले के सरकारी, मान्यता प्राप्त विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2020-21 में कक्षा 5वीं में अध्यनरत, जिनकी जन्म तिथि एक मई 2008 से 30 अप्रैल 2012 के मध्य हो और कक्षा-3 व 4 किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय से प्रत्येक पूर्ण शैक्षणिक सत्र में अध्ययन और उत्तीर्ण की हो, वह बालक-बालिकाआवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन आनलाइन भरे जाएंगे जिसके लिए संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रदत्त अभ्यर्थी के कक्षा 5 में अध्ययन करने का प्रमाणपत्र भी निर्धारित प्रपत्र में भरकर अपलोड किया जाएगा। आनलाइन आवेदन भरने, प्रमाणपत्र का प्रारूप और प्रवेश प्रक्रिया संबंधित अन्य जानकारी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

जवाहर नवोदय विद्यालय (सत्र 2021-22) ऑनलाइन आवेदन पत्र
जवाहर नवोदय विद्यालय में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्लिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी :
ऑनलाइन आवेदन प्रमाण पत्र (जो आवेदक व परिजन के हस्ताक्षर सहित अध्यनरत विधयलय के संस्था प्रधान से प्रमाणित होना अनिवार्य है)।
आवेदन कर्ता की फोटो।
आवेदन कर्त्ता के हस्ताक्षर।
परिजन के हस्ताक्षर।

जवाहर नवोदय विद्यालय में आवेदन करने हेतु योग्यताएं :
आवेदन कर्ता का वर्तमान समय में जिले के किसी भी सरकारी या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 5 अध्ययनरत होना आवश्यक है।
आवेदन कर्ता की जन्म दिनांक यानि डेट ऑफ बर्थ 01-05-2008 से 30-04-2012 तक होनी आवश्यक है।
ऑनलाइन आवेदन के अंतिम तारीख 30-11-2020 है तथा परीक्षा की तारीख 10-04-2021 समय 11:30 AM है।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप www.navodaya.gov.in पर विजिट कर सकते है।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *