कुछ समय से प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं जिसके बाद से ही कही लोगों ने प्याज खाने ही बंद कर दिए। लेकिन ऐसे में खबर आ रही है कि अगले सप्ताह से लोगों को प्याज के आसमान छूते दाम से राहत मिलने वाली है। जानकारी के अनुसार केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में नासिक के पास स्थित देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव में बृहस्पतिवार को प्याज की औसत कीमत 3,500 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गई, जो एक महीने पहले 8,600 रुपये प्रति क्विंटल थी। वहीँ अब लासलगांव में इसकी कीमत गिरकर 35 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। एक महीने पहले वहां इसकी कीमत 86 रुपये प्रति किलो थी। दूसरी तरफ दिल्ली की आजादपुर मंडी में भी इसकी कीमत कम होकर 57 रुपये प्रति किलो तक आ गई है। कारोबारियों का कहना है कि अगले सप्ताह यह 50 रुपये से नीचे आ जाएगी।
