देहरादून: यह ठीक है कि नए निर्माण को नियमित रूप से नागरिक सुविधाओं के लिए किया जाना है, लेकिन साथ ही यह हमारी जिम्मेदारी है कि प्राचीन वस्तुओं को भी संरक्षित किया जाए। धर्मपुर के विधायक विनोद चमोली ने आज पुरानी डाट काली मंदिर देहरादून में चल रहे जीर्णोद्धार कार्यक्रम का निरीक्षण करने के बाद उपस्थित संवाददाताओं से कहा कि देहरादून शहर के डॉट काली माँ के भक्त रोजाना सामान्य स्थिति में सैकड़ों की संख्या में जाते हैं और त्योहारों के मौके पर यह संख्या हजारों तक पहुँच जाती है इसीलिए पुरानी सुरंग को जीवित रखना बहुत जरूरी है ताकि श्रद्धालुओं को भी सुविधा मिल सके और नई सुरंग पर अधिक यातायात का दबाव न हो।
चमोली ने कहा कि इसके लिए भद्रकाली मंदिर से डाट काली मंदिर तक इंटरलॉकिंग टाइल्स और सुरंग के सुंदरीकरण के लिए दोनों तरफ 400 मीटर नाली के साथ 391.56 रुपये का बजट बनाया जा रहा है। विधायक ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को धन्यवाद दिया कि उनके नेतृत्व में विकास कार्य न केवल समय सीमा में होते हैं, बल्कि बजट से भी कम होते हैं, कोविड-19 के कारण इन विकास कार्यों में व्यवधान उत्पन्न हुआ था, लेकिन अब यह तेजी से हो रहे हैं। विधायक चमोली के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यकारी अभियंता जीत रावत, कनिष्ठ अभियंता ललित चौहान, भाजपा कार्यकर्ता दीपक नेगी, सुधीर थापा, भुवनेश कुकरेती, जगदीश भादरी, सुबोध नौटियाल मनोज पुषोला, ईश्वर थापा, राजेश मित्तल, मनीष गोस्वामी और स्थानीय नागरिकों उपस्थित रहे।