प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शांति नोबेल पुरस्कार के प्रबल दावेदार

नई दिल्ली – बुधवार को पार्लियामेंट मे राहुल गाँधी ने महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए सरकार पर बहुत ही भा्मक एवं निराधार आरोप लगाए जिसका भाजपा के सदस्यों के पुरजोर विरोध करना चाहिए किन्तु नहीं किया हालांकि बाद मे विदेश मंत्री एव अन्य मंत्री रीजिजू ने जवाब दिया l मैं यहाँ जो मुद्दा लेकर आया हु वह राहुल के इस आरोप पर है की जब से NDA Govt. आयी है तब से पाकिस्तान , चीन मिल गए है और भारत के दुश्मन बन गए l

मैं बताना चाहता हूं की यह दोनों देश प्रारम्भ में जब स्वतंत्रता मिली तभी से भारत के दुश्मन है न. 1 एवं 2 है और प. जवाहर लाल नेहरू सहर्ष इनकी प्रशंसा करते रहे l मोदी ने अपने कार्यकाल से रिश्ते सुधारने का कार्य जब प्रधानमंत्री पद की शपथ ली तब से ही किया l पाकिस्तान को न्योता देकर बुलाना प्रोटोकॉल तोड़कर नवाब शरीफ से मिलने पहुंचे , चीन के राष्ट्रपति को भी बुलाया किन्तु क्या राहुल गाँधी को अपने चश्मे से दिखाई नहीं दे रहा है इसके अलावा समस्त विश्व के साथ कोविड काल मे भी बड़ी मदद की , टीका, औषिधि व अनाज भेजकर भारत की बढ़ी समस्याओँ से काम करते हुए अनेक देशों की हुए विश्व बड़ी नजदीकिया से देख रहा है किन्तु राहुल गाँधी को दिखायी नहीं दे रहा l एन डी ए सरकार के बाद देश के साम्प्रदिक सौहाई का वातावरण बन रहा है एव जो पूर्व पाहिले सांप्रदायिक दंगे होते थे ,अब बंद है अंत यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा की अंत में जो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप मे कर कर रहे है वह प्रसशनीय है और एक दिन द्वार विश्व समुदाय वह भी आ सकता है की उनको नोबेल शांति पुरस्कार के लिए चयन किया जाए यह मे वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए कह सकता हु भविष्य वक्ता के रूप मे नहींl

By – DD Mittal

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *