बॉलीवुड – शाहरुख खान ‘जवान’ के साथ अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। पिछले शुक्रवार को देशभर में इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग खोली गईं, और प्रशंसकों ने अपनी सीटें सुरक्षित करने में जरा भी कोताही नहीं बरती। अग्रिम बुकिंग में यह फिल्म हर गुजरते दिन के साथ नए रिकॉर्ड बना रही है।
शाहरुख खान इन दिनों अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। एडवांस बुकिंग में जवान, पठान से भी आगे निकल गई है। सिर्फ हिंदी पट्टी में ही नहीं बल्कि साउथ में भी फिल्म को लेकर जबर्दस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म का तेलुगु भाषा में भी डब किया गया है। जो 7 सितंबर को सुबह 6 बजे के शो में तिरुपति के एनवीआर जयस्याम में रिलीज होगी, वहां पहले से ही 80% की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।फिल्म में शाहरुख खान दो अलग-अलग भूमिकाओं में हैं। उनके साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, एजाज खान और सान्या मल्होत्रा भी नजर आने वाले हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे टिकट खिड़की पर 100 करोड़ के आसपास की ओपनिंग मिल सकती है।अगर ऐसा होता है तो बॉलीवुड के लिए यह बड़ी बात होगी। जो बॉक्स ऑफिस के इतिहास में पहली बार होगा।






