देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को राज्य में 199 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही, अब प्रदेश में संक्रमित रोगियों की संख्या 4000 के करीब पहुंच गई है। बता दें कि आज 47 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इस बात की पुष्टि अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने की है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, ऊधमसिंह नगर में सबसे अधिक 91 मामले सामने आए हैं। वहीं, नैनीताल में 34, देहरादून में 27 और हरिद्वार (20 निजी लैब) में 30 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही पौड़ी और चमोली में तीन, चंपावत में एक और टिहरी में 10 मरीज सामने आए हैं। साथ में, संक्रमित लोगों की संख्या अब बढ़कर 3982 हो गई है।