मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में सचिवालय में राज्य स्तरीय एनसीओआरडी की बैठक संपन्न हुई

देहरादून – मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में सचिवालय में राज्य स्तरीय एनसीओआरडी (नार्को समन्वय केंद्र) की बैठक संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों के लिए नशा मुक्ति हेतु विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति केंद्रों की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाए, ताकि आमजन विशेषकर गरीब लोग नशामुक्ति केंद्रों की जानकारी के अभाव में इधर-उधर न भटकें।

मुख्य सचिव ने कहा कि स्कूलों में पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग्स आयोजित कर जन जागरूकता फैलाई जाए एवं नशामुक्ति हेतु लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाए। सीज्ड ड्रग्स के निष्पादन हेतु लीगल मैकेनिज्म विकसित किया जाए व एंटी ड्रग समितियों की लगातार बैठकें आयोजित की जाएं। मुख्य सचिव ने जेलों में कैद 25 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को अलग बैरकों में रखे जाने हेतु व्यवस्था किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे युवाओं को अपराध की दिशा में भटकने से बचाया जा सकेगा। ऐसे युवाओं के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, प्रमुख सचिव एल फैनई एवं अपर सचिव गृह श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *