औली- उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन आफ उत्तराखंड की ओर से औली में नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप (सीनियर, जूनियर व सब जूनियर वर्ग) आयोजित की जाएगी। इसके लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम को नोडल एजेंसी नामित किया गया। आठ से 10 फरवरी तक आयोजित होने वाली नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप में देश भर से 10 टीमों में 250 खिलाड़ी भाग लेंगे।
चैंपियनशिन पांच अलग-अलग वर्गों में कराई जाएगी। पुुरुष व महिला, जूनियर अंडर-21 और जूनियर अंडर-18 के लिए स्लैलम व जायंट स्लैलम प्रतियोगिता होगी। सब जूनियर अंडर-16 और अंडर-14 के लिए जायंट स्लैलम, पुरुष व महिला वर्ग में स्नो बोर्ड, जूनियर अंडर-21 व अंडर-18 में स्नो बोर्ड और क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि औली में नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप के आयोजन से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही स्कीइंग से जुड़े उद्यमियों को फायदा होगा। स्थानीय निवेशकों के लिए रोजगार के और अधिक साधन उत्पन्न होंगे। उन्होंने कहा कि 20 से 22 मार्च 2020 तक रामनगर में उत्तराखंड एडवेंचर समिट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निवेशकों को स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग में निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा। गढ़वाल मंडल विकास निगम के माध्यम से चैंपियनशिप में आने वाले खिलाड़ियों व अतिथियों के रहने व खाने की व्यवस्था की जाएगी।