राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2022 के अवसर पर कम्युनिकेशन टुडे द्वारा 65वी नेशनल वेबिनार का आयोजन

राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष एवम प्रो. संजीव भानवत ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2022 के अवसर पर वेबिनार का आयोजन किया जिसमे देश के जाने माने शिक्षाविद एवम पत्रकार शामिल हुए l

वेबिनार का प्रारम्भ करते हुए प्रो.भानवत ने भारत प्रेस परिषद् की स्थापना एवम इससे पूर्व के पत्रकारिता के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए समाज मे आज के परिपेक्ष्य मे पत्रकारिता के सभी आयामों पर विस्तृत जानकारी दी तत्पचात सुश्री राखी बक्शी वरिष्ट पत्रकार एवम मीडिया एडवाइजर ने अपनी बात रखी इसमें सोशल मीडिया की कोविड काल मे भूमिका पर प्रकाश डालते हुए प्रसंशा वहीं डिजिटल मीडिया के इस्तेमाल करते वक्त कन्टेनस के वेरिफिकेशन पर पूरी तरह से सत्यापन किये जाने पर भी जोर दिया।

तत्पश्चात कुमार जीतेन्द्र प्रभारी संपादक , राजस्थान पत्रिका बैंगलोर ने भी अपना अपना पक्ष प्रस्तुत किया इसमें उनके द्वारा पत्रकारिता के तीन दौरे देखने के पश्चात चौथे दौर डिजिटल मीडिया पर प्रकाश डालते हुए इस तथ्य पर भी जोर दिया कि पत्रकार जज ना बनकर तथ्य पर ही आधारित हो , तत्वपचात डॉक्टर ज्योति शर्मा उपनिदेशक एवम विभाग अध्यक्ष,अमेटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन ने अपना वक्त्तत्व दिया। इनके द्वारा प्रेस एव मीडिया विषय पर प्रकाश डाला वहीं सही खबर को जनता के बिच ले जाने से पूर्व इनकी जांच की भी आवश्याकता बताई।

डॉ शर्मा के पश्चात वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक डीडी मित्तल को आमंत्रित किया गया। श्री मित्तल ने पत्रकारिता मे नकारकत्मकता को छोड़कर देश हित को दृष्टिगत रकते हुए पत्रकारिता पर जोर दिया ,साथ ही पूरवाग्रह से ग्रसित पत्रकारिता पर भी लगाम लगाये जाने की आवयश्कता पर बल दिया।

अंत मे प्रो .भानवत ने वेबिनार मे आज का संदेश “राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका ” पर विस्तृत जानकारी रखते हुए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ वेबिनार का समापन करने की घोषणा की।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *