देहरादून : रविवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से न्यू कैंट रोड स्थित उनके कैंप कार्यालय में मुलाकात की और मांग की कि कोविड-19 कोरोना वायरस की महामारी के कारण उत्तराखंड लौटे प्रवासियों को उत्तराखण्ड आयुष्मान योजना में सम्मिलित करते हुए लाभ प्रदान किये जाने की मांग की।
विधायक जोशी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि कोविड -19 कोरोना वायरस महामारी के कारण लाखों प्रवासी दूसरे राज्यों से उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। ऐसे में उनके स्वास्थ्य की चिंता करना राज्य सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है।
चूंकि उत्तराखंड पहुंचे किसी भी प्रवासी के आयुष्मान कार्ड को राज्य का मूल निवासी होने के बावजूद नहीं बनाया गया है। इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों के बहुत से लोग हैं जो बहुत गरीब परिवार से हैं और किसी भी बीमारी का इलाज नहीं करवा सकते हैं। अगर उन्हें आयुष्मान योजना के तहत शामिल करके लाभ दिया जाता है, तो यह सरकार और आयुष्मान योजना के उद्देश्यों को पूरा करेगा।