देहरादून- मशरूम उत्पादन में रुचि रखने वाले छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। श्रीगुरुराम राय विवि ने अपने परिसर में प्रदेश की नामी मशरूम कंपनियों को रोजगार मेले के लिए आमंत्रित किया है। इस रोजगार मेले में भाग लेकर छात्र मशरूम उत्पादन कंपनी में रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं। देशभर में मशरूम की डिमांड दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। प्रदेश में बाजार की मांग के अनुपात में उत्पादन कम होता है। जिससे शहरों की मंडियों में मशरूम दोपहर तक बिक जाता है। कम लागत में अधिक आय अर्जित करने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर यह प्रयोग सार्थक पहल है।
