देश की नरेंद्रमोदी सरकार के लिए राहत भरी खबर आ रही है विपक्षियों को अर्थव्यवस्था पर उठ रहे सवालों का जवाब एक रिपोर्ट से मिल गया है दरअसल, ब्रिटेन स्थित सेंटर फाॅर इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस रिसर्च (सीईबीआर) की रिपोर्ट ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक लीग टेबल 2020’ के अनुसार, भारत 2019 में ब्रिटेन और फ्रांस दोनों को निर्णायक तौर पर पछाड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारत 2026 में जर्मनी को पछाड़कर विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और वर्ष 2034 में जापान को पीछे छोड़कर विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा। नरेंद्र मोदी सरकार ने 2024 तक पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य तय किया है लेकिन इस रिपोर्ट के अनुसार यह लक्ष्य हासिल करने में भारत को दो वर्ष और लग जायेंगे।
भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया से सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है और इसकी रफ़्तार लगातार बढ़ रही है सीईबीआर ने कहा कि जापान, जर्मनी और भारत में अगले 15 साल तक तीसरे स्थान के लिये प्रतिस्पर्धा चलेगी। आखिर में भारत बाजी मार लेगा।