*श्री केदारनाथ धाम:*
*बीकेटीसी और श्री केदार सभा की बैठक*
• *बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी सहित केदार सभा पदाधिकारी सदस्य रहे मौजूद*
श्री केदारनाथ धाम 17 अक्टूबर। श्री केदारनाथ धाम में आज शुक्रवार को दीपावली से पहले श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी )तथा केदारनाथ तीर्थ पुरोहितों की शीर्ष संस्था श्री केदार सभा की बैठक बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी तथा केदार सभा पदाधिकारियों की उपस्थिति में सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
बैठक में देश विदेश से श्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों को सरल सुगम दर्शन व्यवस्था,श्री केदारनाथ धाम में धार्मिक रीति परंपराओं, हक हकूकों के सरंक्षण, पूजा-अर्चना, निर्माण कार्यों, मंदिर के निकट रील बनवाने हेतु वीडियो ग्राफी, फोटोग्राफी पर नियंत्रण सहित यात्रा व्यवस्थाओंं पर वृहत्त चर्चा हुई।
कहा कि तीर्थयात्रियों की सुविधा एवं धार्मिक व्यवस्थाओं के सौहार्दपूर्ण संचालन के उद्देश्य से श्री केदार सभा और श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की आज एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं श्री केदार सभा के प्रतिनिधियों ने कहा कि धार्मिक परंपराओं की गरिमा के साथ यात्रियों की सुविधा कार्ययोजना पर कार्य होंगे साथ ही तीर्थयात्रियों को सरल सुगम दर्शन व्यवस्था, आवास एवं पेयजल ,स्वच्छता, अलाव व्यवस्था संबंधी सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु कपाट बंद होने तक लागातार कार्य किये जायेंगे। जिसमें स्थानीय लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी