विधानसभा सत्र को लेकर स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

देहरादून – उत्तराखंड विधानसभा सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में तय होगा कि विधानसभा सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में होगा या राजधानी देहरादून में। बैठक देहरादून विधानसभा में 31 अक्तूबर को अपराह्न तीन बजे होगी।

इस संबंध में विधानसभा के प्रभारी सचिव हेम चंद्र पंत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधायी एवं संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और बसपा विधानमंडल दल के नेता मोहम्मद शहजाद को बैठक की सूचना भेजी है। विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी के कहा कि बैठक के संबंध में उन्होंने विधानमंडल दल के सभी नेताओं से फोन पर बातचीत की है। नवंबर महीने में विधानसभा सत्र प्रस्तावित है। पहले अक्तूबर माह के पहले पखवाड़े में सत्र आहूत किए जाने की संभावना जताई जा रही थी। ऐसे संकेत थे कि सत्र भराड़ीसैंण विधानसभा में होगा। इस मुद्दे पर राजनीति भी खूब गरमाती रही है। बजट सत्र गैरसैंण में न होने पर विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाया था। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सत्याग्रह तक किया था। ठंड शुरू होने की वजह से शीतकालीन सत्र भराड़ीसैंण विस में आहूत होने की संभावनाएं कम हैं, लेकिन सत्र के स्थान और तिथि को लेकर कोई विवाद न हो, इसलिए विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में सत्र शुरू होने की तिथि, उसकी अवधि और स्थान पर निर्णय हो सकता है।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *