शहीद बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल का ऋषिकेश में किया गया अंतिम संस्कार

उत्तराखंड : जम्मू कश्मीर के हाजीपीर सेक्टर में पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल का उनके गृह नगर ऋषिकेश में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। राकेश डोभाल के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया, इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
शहीद राकेश डोभाल की अंतिम यात्रा उनके आवास गंगा नगर से निकाली गई, इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल,महापौर अनिता ममगाई, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय, राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल, भगतराम कोठारी,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सोमवार की सुबह गंगा नगर से शुरू हुई अंतिम यात्रा के दौरान लहराते तिरंगों के बीच पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। शहीद की अंतिम यात्रा हरिद्वार मार्ग से होते हुए पूर्णानंद घाट मुनि की रेती के लिए निकली। नगर मेंं जगह जगह शहीद के अंतिम दर्शन को सड़क किनारे लोग खड़े थे। शहर के विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारिक एवं गैर राजनीतिक संगठनों ने भी पुष्प वर्षा कर शहीद को नमन किया।अंतिम यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान शोक स्वरूप बंद रखे गए। इससे पहले बारामुला में पाकिस्तानी सेना के हमले में शहीद हुए सैनिक राकेश डोभाल को श्रद्धांजलि देते हुए महापौर अनिता ममगाई ने कहा अल्प आयु में राकेश डोभाल ने जो अपनी शहादत दी है, वह व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने कहा ऐसे वीर सैनिकों के कारण ही आज देश सुरक्षित है और हम आजादी की सांस ले रहे हैं। दरअसल, जब पूरा देश दीपावली का जश्न मना रहा था तो छोटी दीपावली के दिन बारामुला सैक्टर में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन के दौरान ऋषिकेश के राकेश डोभाल दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *