ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके लेकिन डेविड वॉर्नर का कैच लपककर छा गए। राजकोट के एससीए स्टेडियम में शुक्रवार को मनीष पांडे ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर वॉर्नर का एक हाथ से कैच लपका। पेसर मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के चौथे ओवर में भारत को पहली सफलता दिलाई। चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर वॉर्नर ने कवर की दिशा में शॉट खेला लेकिन मनीष पांडे ने उनका कैच लपक लिया। पांडे ने गेंद पर नजरें टिकाए रखीं और हवा में उछले। गेंद सीधे उनके दाएं हाथ में आई। वॉर्नर ने 12 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 15 रन बनाए। 341 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट वॉर्नर के रूप में 20 के टीम स्कोर पर गिरा। ऐसा नहीं कि मनीष पांडे ने यह पहली बार किया है इससे पहले भी कई बार इस तरह के कैच लपक चुके हैं देखें वीडियो-
#INDvAUS #TeamIndia #ManishPandey what a catch pic.twitter.com/Ldli41ooxG
— Mersal Fready.S (@freadyyowan5) January 18, 2020
WHAT. A. CATCH! 😯😎👏 #TeamIndia #INDvAUS pic.twitter.com/DyV8Vgtryy
— BCCI (@BCCI) January 17, 2020