नई दिल्ली– पूरे देश में लॉकडाउन के बीच आज से एलपीजी सिलेंडर के दाम घट गए हैं। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो नॉन सब्सिडी सिलेंडर की कीमत अब 744 रुपये हो गई है। पहले दिल्ली में ये सिलेंडर 805.50 रुपये में मिल रहा था। ये लगातार दूसरा महीन है जब एलपीजी के दाम कम हुआ है। वहीँ नॉन सब्सिडी के अलावा कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) के दाम भी 96 रुपये कम हो गए हैं। दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर अब 1285 रुपये का पड़ेगा।
