उधम सिंह नगर:
सुल्तानपुर पट्टी से आई ये तस्वीरें किसी को भी विचलित कर सकती हैं। ताज़ा मुर्गे के मांस में जिंदा कीड़े रेंगते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुका है और इलाके में दहशत का माहौल है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मांस नगर की ही एक दुकान से खरीदा गया था। लोगों ने सवाल उठाया है कि आखिर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन खाने-पीने की चीज़ों की गुणवत्ता पर नज़र क्यों नहीं रख पा रहे हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में बिलासपुर में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री पर रोक लगी थी। लेकिन इस ताज़ा मामले ने एक बार फिर उपभोक्ताओं की चिंता और बढ़ा दी है।
वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपर्णा शाह ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं और ज़िम्मेदारों पर सख़्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।