देहरादून– देहरादून के रहने वाले जग प्रसाद भट्टाराई ने सिर्फ 90 सेकेंड में केमिस्ट्री के 118 एलीमेंट्स के नाम बताकर अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है। जेपी भट्टाराई ने 19 फरवरी 2019 को वीडियो बनाकर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के गुरुग्राम स्थित दफ्तर में भेजा था। जिसमें उन्होंने 90 सेकेंड में 118 एलीमेंट्स के नाम बताए हैं। उन्हें सभी एलीमेंट के नंबर भी याद हैं। कोई भी नंबर बोलने के अगले ही पल वो एलीमेंट का नाम बोल देते हैं। लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम ने वीडियो का परीक्षण करने के बाद जांच की प्रक्रिया पूरी की। संतुष्ट होने के बाद जेपी का नाम रिकॉर्ड में जोड़ने का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। जेपी भट्टाराई कौलागढ़ में अपना कोचिंग इंस्टीट्यूट संचालित करते हैं।
