देहरादून– सोमवार को श्रम विभाग ने भवन निर्माण से जुड़े करीब 24 हजार और श्रमिकों के खातों में एक-एक हजार रुपये की राहत राशि डाल दी है। सोमवार को बैंकों के खुलने के साथ ही श्रम विभाग के अधिकारियों ने बैंकों के साथ मिल कर यह काम शुरू किया। जानकारी के मुताबिक सोमवार को 24519 श्रमिकों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए गए। इसी के साथ श्रम विभाग ने पंजीकरण के नवीनीकरण के लिए छह माह की छूट भी दी है।
भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव दमयंती रावत ने बताया कि प्रदेश में अब एक लाख से अधिक श्रमिकों के खाते में यह राशि जमा कर दी गई है। प्रदेश में तीन लाख से अधिक पंजीकृत श्रमिक हैं। बैंकों की ओर से डीबीटी का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। यह भी साफ कर दिया गया है कि नवीनीकरण में भी रियायत दी गई है। किसी श्रमिक का पंजीकरण के नवीनीकरण का आवेदन अगर विभाग के पास लंबित है तो उसको भी एक हजार रुपये दिए जाएंगे।