स्नातक परीक्षा पेपर लीक मामले की अगली सुनवाई 8 अक्टूबर को, देहरादून में होगा जन संवाद
न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी आयोग करेगा अभ्यर्थियों से सीधे संवाद
देहरादून। स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में अब जांच आयोग देहरादून में जन संवाद करेगा। न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग द्वारा यह लोक सुनवाई–जन संवाद कार्यक्रम 8 अक्टूबर को प्रातः 11:30 बजे आईआरडीटी, सर्वे चौक में आयोजित किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार आयोग अभ्यर्थियों और आम नागरिकों से सीधे सुझाव व बयान लेगा, ताकि परीक्षा में नकल/पेपर लीक के आरोपों की सच्चाई सामने लाई जा सके। इससे पहले आयोग टिहरी और हल्द्वानी में भी जन सुनवाई कर चुका है।
ज्ञात रहे कि युवाओं के आंदोलन और विरोध प्रदर्शनों के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की सीबीआई जांच की संस्तुति की है। साथ ही, एसआईटी भी न्यायमूर्ति ध्यानी की निगरानी में अपने स्तर से जांच कर रही है।