अल्मोड़ा– प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड में स्तिथ अल्मोड़ा जिले के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम को आध्यात्मिक ईको जोन बनाने की दिशा में कदम आगे बढ़ा दिए हैं। पिछले साल देहरादून में इन्वेस्टर समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को स्प्रिचुअल ईको जोन के रूप में विकसित करने की बात कही थी। इसके बाद प्रधानमंत्री के सुझाव पर प्रदेश सरकार ने अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम को आध्यात्मिक ईको जोन के लिए चयनित किया था। जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। जिला प्रशासन की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर पर्यटन विभाग ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के लिए कंसलटेंसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस प्रस्ताव में जागेश्वर मंदिर समूह के साथ आसपास का 40 से 50 किमी. का क्षेत्र लिया गया है। जहां पर योग, वेलनेस, ध्यान समेत अन्य आध्यात्मिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। सरकार का मानना है कि आध्यात्मिक ईको जोन बनने से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। देश दुनिया के पर्यटक योग व ध्यान के लिए उत्तराखंड आएंगे। इससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।