इस समय पुरे देश में कोरोना वायरस के कारण 21 दिन तक लॉक डाउन किया गया है। कोरोना वायरस आज राष्ट्रीय आपदा बन गया है। इस संबंध में संसद अजय भट्ट ने कहा है कि कोरोना वायरस के उपचार के लिए जो भी दवाईयां , सांइटिज़ेर दस्ताने, गाउन, मास्क , के लिए जितना भी पैसा चाहिए हो कृपया तुरंत संसद निधि से रिलीज़ कर दें। उन्होने जिला अधिकारीयों से कहा है कि “केंद्र सरकार द्वारा रिलीज़ की गई धन राशि का पत्र बाद में मांग ले , डेंगू के समय भी मेरे पत्र के बिना ही आप द्वारा धनराशि स्वीकृत कर अवमुख की गई थी ठीक उसी प्रकार से आप जितनी भी आवश्यकता हो, 5 करोड़ में से उतनी अवमुक्त कर ले।
सद अजय भट्ट ने कहा “यदि पूरी भी धनराशि की आवशयकता हो तो पुरे 5 करोड़ जो हमें सांसद निधि मिलती है आपको अवमुक्त का अधिकार देता हूं। शीघ्रता के लिए यह पत्र व्हाट्सप्प द्वारा भेज रहा हूं , और फ़ोन पर वार्ता भी कर रहा हूं।
अतः उपभोकता अनुसार कारवाही करें। “
