भारतीय ओपनर लोकेश राहुल ने कहा की साल के शुरू में जीत और अंत जीत से करने के अलावा भारत ने इस बीच लॉर्ड्स और ओवल में भी जीत दर्ज की थी

भारतीय ओपनर लोकेश राहुल ने कहा की साल के शुरू में जीत और अंत जीत से करने के अलावा भारत ने इस बीच लॉर्ड्स और ओवल में भी जीत दर्ज की थी। राहुल ने इनमें से तीन जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि इसके लिए काफी मेहनत और अनुशासन की जरूरत पड़ती है। हमने एक टीम के तौर पिछले कुछ वर्षों में काफी कड़ी मेहनत की है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में असंभव मानी जा रही जीत हासिल करना और अब दक्षिण अफ्रीका के किले सेंचुरियन में सफलतापूर्वक सेंध लगाने से 2021 को भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल वर्षों में गिना जा सकता है। राहुल ने कहा- यह एक बेहतरीन जीत है। कोई भी एशियाई टीम यहां सेंचुरियन में नहीं जीत पाई है और इससे पता चलता है कि हमने पिछले दो सप्ताह में किस तरह की तैयारियां की। हमने एक टीम के रूप में वास्तव में कड़ी मेहनत की और अभ्यास का पूरा लुत्फ उठाया।

भारतीय टीम ने पहली पारी में 327 रन बनाए थे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 197 रन बना सकी। इस तरह भारत को दूसरी पारी में 130 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भारत ने 174 रन बनाए। इस लिहाज से टीम इंडिया की कुल बढ़त 304 रन की हुई और दक्षिण अफ्रीका के सामने 305 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 191 रन पर सिमट गई और एक दिन का खेल खराब होने के बावजूद भारत ने यह मैच 113 रन से जीत लिया।

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *