आज BCCI ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआइ के द्वारा जारी मेल के मुताबिक भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा के बाएं पैर की काफ मशल्स में खिंचाव आ गया है। जिस कारण वे 3 मैचों की वनडे सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। जिसके बाद वनडे टीम में उनकी जगह उनके टेस्ट के जोड़ीदार मयंक अग्रवाल को मिली है। जबकि टेस्ट सीरीज में पृथ्वी शॉ को शामिल किया गया है।
वहीँ तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है। नवदीप सैनी ने घरेलू स्तर की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके दम पर उनको टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। नवदीप सैनी ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट और फिर वनडे इंटरनेशल क्रिकेट में डेब्यू किया था।
भारत की टेस्ट टीम
विराट कोहली (Captain), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे(उपकप्तान), हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रिषभ पंत(विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी और ईशांत शर्मा।