अल्मोड़ा– 11 से 16 फरवरी तक मनीला फिलीपींस में होने जा रही एशियन बैडमिंटन चैंपयनशिप में उत्तराखंड जिले के अल्मोड़ा निवासी बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और भारतीय खेल प्राधिकरण के पूर्व बैडमिंटन कोच डीके सेन भारत का प्रतिधित्व करेंगे। इसे पहले भी डीके सेन कई बार भारतीय जूनियर टीम के साथ कोच बनकर गए हैं। डीके सेन के प्रशिक्षण में खिलाड़ियों ने देश को कई पदक दिलाए हैं। इस समय वे प्रकाश पादुकोण अकादमी बंगलूरू में कोच के तौर पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।
वहीं बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने 2018 में जूनियर एशियन चैंपियन बनने के साथ यूथ ओलंपिक में रजत पदक, विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपिनयशिप में मेडल जीतने के साथ ही 2019 में लगातार पांच अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम किये हैं। लक्ष्य सेन वर्तमान में प्रीमियर बैडमिंटन लीग में काफी अच्छा खेले और अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया। लक्ष्य सेन को चेन्नई की टीम ने 36 लाख में खरीदा था।
लक्ष्य और डीके सेन के चयन पर उत्तरांचल बैडमिंटन एसोसिएशन की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, सचिव बीएस मनकोटी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार के राम अवतार, प्रशांत जोशी, सुरेश कर्नाटक, गोकुल मेहता, एएनएस रजवार, हेम तिवारी, जगमोहन फर्त्याल, राकेश जयसवाल,डा. संतोष बिष्ट, अनिल नैनवाल, जिला खेल अधिकारी सीएल वर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, विजय प्रताप, राजेंद्र तिवारी, जगदीश वर्मा आदि ने खुशी जताई है।