अवैध सर्प संग्रहण केंद्र का भंडाफोड़, 70 कोबरा और 16 रसैल वाइपर बरामद

हरिद्वार। रुड़की तहसील क्षेत्र के ग्राम खंजरपुर में वन विभाग की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध सर्प संग्रहण केंद्र का भंडाफोड़ किया। टीम ने मौके से 70 कोबरा और 16 रसैल वाइपर बरामद किए। सभी सर्प वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 (संशोधित 2022) की अनुसूची-1 में संरक्षित प्रजातियों में शामिल हैं।

जांच में खुलासा हुआ कि यहां सर्प विष संग्रहण केंद्र संचालित किया जा रहा था, जिसका संचालन नितिन कुमार के प्रतिनिधि के रूप में विष्णु द्वारा किया जा रहा था। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि नितिन कुमार को वर्ष 2022 में अस्थायी अनुमति प्रदान की गई थी, जो दिसंबर 2023 में समाप्त हो चुकी थी। इसके बाद भी केंद्र अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था।

वन विभाग ने मौके से कोई वैध अनुमति पत्र न मिलने पर बरामद सभी सर्पों को अपने कब्जे में ले लिया है। विभाग ने केंद्र संचालकों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं में कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस दौरान हरिद्वार वन प्रभाग के सुनील बडोली, उप प्रभागीय वनाधिकारी रुड़की विनय राठी, वन क्षेत्राधिकारी रुड़की, सुरक्षा बल, राजाजी टाइगर रिजर्व के उप निदेशक अजय लिंगवाल तथा पीएफयू यूनिट एमिटी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर को स्थानीय संस्करण की तरह छोटा और आकर्षक हेडलाइन के साथ लिख दूँ, जैसे अखबारों में 4–5 पैराग्राफ की ब्रेकिंग न्यूज़ छपती है?

, , ,

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *