ये तस्वीरें हरिद्वार के रोशनाबाद इलाके की हैं,
जहाँ प्रशासनिक कार्यालय से महज़ कुछ कदमों की दूरी पर
अवैध खनन का काला कारोबार खुलेआम चल रहा है।जैसे ही रात का अंधेरा छाता है,
खनन माफिया सक्रिय हो जाते हैं।ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की गड़गड़ाहट पूरी रात इलाके में गूंजती रहती है।हैरानी की बात यह है कि रोशनाबाद वही क्षेत्र है,जहाँ प्रशासन के अहम कार्यालय स्थित हैं,फिर भी यहीं से अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है किउन्होंने कई बार इस अवैध खनन की शिकायत की,लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।काग़ज़ों में खनन पर अंकुश लगाने के दावे ज़रूर किए जाते हैं,
लेकिन ज़मीनी हकीकत इन दावों की पोल खोल रही है।इस अवैध खनन से सरकार के राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है।नियमों को ताक पर रखकर खनन माफियासरकार को लाखों-करोड़ों का चूना लगा रहे हैं।अब सवाल यह भी उठता है किक्या खनन विभाग के अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं?और क्या इसी वजह से माफिया बेखौफ होकर अपना खेल खेल रहे हैं?स्थानीय लोग और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से मांग की हैकि इस पूरे मामले का गंभीरता से संज्ञान लिया जाएऔर अवैध खनन में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए,ताकि सरकारी राजस्व की रक्षा हो सके
और क्षेत्र में कानून का राज कायम रह सके।







