देहरादून : मंगलवार की रात एक घर में सो रहे दो परिवारों के 06 सदस्यों के लिए काल बनकर आई। जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात राजधानी के इंद्रकोलोनी में एक पुश्ता गिरने से मकान ढह गया। देर रात सूचना मिलने पर कई पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और राहत और बचाव कार्य किया गया।
चुखूवाला में इंद्रकोलोनी में मंगलवार रात दो बजे घर के पीछे प्लॉट का पुश्ता गिरने से मकान ढह गया। आईजी अभिनव कुमार, डीआईजी अरुण मोहन जोशी, डीएम आशीष श्रीवास्तव, एसपी सिटी श्वेता चौबे, कोतवाल एसएस नेगी सहित पुलिस और प्रशासन की टीमें मौजूद रही। घटना के समय घर में कुल 06 लोग थे।