मातृ सदन का कहना है कि जिले में कथित रूप से उच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करते हुए बड़े पैमाने पर अवैध खनन कराया जा रहा है।
धर्म नगरी हरिद्वार मातृ सदन संस्था ने आरोप लगाया है कि यह खनन विधायक के संरक्षण में हो रहा है।
मातृ सदन द्वारा भेजी गई चिट्ठी में दावा किया गया है कि वानिया स्टोन क्रेशर नामक इकाई, जिसमें कथित रूप से विधायक के रिश्तेदार प्रवीण साहनी और अन्य व्यक्तियों का नाम जुड़ा बताया गया है, अवैध खनन में संलिप्त है।
चिट्ठी में यह भी आरोप है कि कई पोकलैण्ड मशीनों के ज़रिये लगातार अवैध खुदाई किए जाने की सूचना मिली है।
संस्था का कहना है कि यदि ये आरोप सही हैं, तो यह न सिर्फ एक जनप्रतिनिधि द्वारा कर्तव्यों का उल्लंघन है, बल्कि न्यायालयीय आदेशों की खुली अवहेलना भी है।
मातृ सदन ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि अवैध खनन तुरंत नहीं रोका गया, तो संस्था उच्च न्यायालय में अवमानना याचिका दायर करेगी।
फ़िलहाल विधायक उमेश कुमार की ओर से इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
हमारी कोशिश जारी है कि उनकी प्रतिक्रिया आपके तक पहुँचाई जाए।
हरिद्वार में अवैध खनन के ये आरोप कितने सच हैं — इसकी पुष्टि प्रशासनिक जांच के बाद ही होगी।
हम इस ख़बर पर लगातार नज़र बनाए हुए है।







