मसूरी में भारी बारिश का कहर: सनातन धर्म इंटर कॉलेज की रिटेनिंग वॉल ढही, मलबा सड़क पर फैला – बड़ा हादसा टला

मसूरी में मूसलाधार बारिश से सनातन धर्म इंटर कॉलेज की रिटेनिंग वॉल ढही, मलबा मुख्य सड़क पर फैला, बड़ा हादसा टला, स्कूल के एक भाग भी भूस्खलन की जद में
पहाड़ों की रानी मसूरी में बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर शहर की कमजोर बुनियादी ढांचे की पोल खोल दी। छावनी परिषद के अधीन आने वाले सनातन धर्म इंटर कॉलेज की रिटेनिंग वॉल भारी वर्षा के बाद अचानक ढह गई, जिससे कॉलेज से सटा मुख्य मार्ग मलबे और पत्थरों से अवरुद्ध हो गया। गनीमत रही कि यह घटना उस समय घटी जब सड़क पर आमजन की आवाजाही कम थी, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के तुरंत बाद अफरा-तफरी मच गई, और कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह से ठप हो गया।भूस्खलन का प्रभाव केवल रिटेनिंग वॉल तक सीमित नहीं रहा। कॉलेज का एक हिस्सा भी भूस्खलन की जद में आ गया है। लोगों का कहना है कि भवन का वह हिस्सा अब अस्थिर हो चुका है और अगर इसी तरह बारिश जारी रही, तो वह कभी भी धराशायी हो सकता है। इससे छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।

घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन समिति के संजय अग्रवाल और शरद गुप्ता, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह, और एसडीएम कार्यालय से गोविंद नेगी मौके पर पहुंचे। उन्होंने हालात का बारीकी से निरीक्षण किया और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ईओ तनवीर मारवाह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सनातन धर्म इंटर कॉलेज छावनी परिषद के अंतर्गत आता है। स्कूल को हुए नुकसान का पूरा आकलन किया जा रहा है, और रिपोर्ट छावनी परिषद बोर्ड को भेजी जाएगी। रिटेनिंग वॉल का पुनर्निर्माण छावनी परिषद की देखरेख में किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि जिला प्रशासन और छावनी परिषद पालिका फंड से रिटेनिंग वॉल के निर्माण की मंजूरी देते हैं, तो नियमानुसार प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

स्कूल प्रबंधन समिति के संजय अग्रवाल ने प्रषासन से मांग कि है कि स्कूल की इमारत की सुरक्षा को लेकर त्वरित कार्रवाई हो, ताकि छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो और किसी तरह की जान-माल की क्षति न हो।

, , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *