उत्तराखण्ड से हरक सिंह रावत का निष्कासन भाजपा के लिए सुखद

उत्तराखण्ड राज्य विधानसभा चुनाव के लिया सभी पार्टीया अपने – अपने उम्मीदवारो के चयन की अंतिम दौर की तैयारीयों मे थी इसी वकत अचानक हरक सिंह रावत वन पर्यावरण श्रम रोजगार एव कौशल विकास मंत्री को भारतीय जनता पार्टी से छ वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासन की खबर आई।

हरक सिंह रावत सर्व प्रथम 1991 मे पौड़ी विधानसभा से निर्वाचित सबसे नवयुवक चेहरे रहे ये कांग्रेस की सीट से चुनकर आये थे और तभी से सक्रिय नेता रहे और 1997 मे उत्तर प्रदेश कांग्रेस वर्कींग कमेटी के सदस्य भी नियुक हुए l

हरक सिंह रावत रावत की छवि प्रारम्भ से ही बहुत ही जुझारू, फायरब्रांड एवं बड़बोले नेता के रूप मे रही है और इनके बड़बोले पन की वजह से ही ये प्रदेश के मुख्यमंत्री चेहरे से ही वंचित रहे यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा l वर्ष 2002 मे लैसडोन से चुनाव लड़कर पुन मंत्री पद पर रहे और यही शुभअवसर था जब वे मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदार थे l

हरक सिंह रावत जो की वरिष्ठ नेता है अपने व्यक्तित्व से पहचाने जाते है हमेशा शीर्ष पंक्ति के रहकर राजनीती करते रहे किन्तु वर्ष 2017 के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत से कुछ मसलो पर तकरार हुई और अपने अन्य 8 साथियो के साथ भाजपा मे शामिल हो गए इसी वर्ष कोटद्धार से चुनाव लड़कर फिर से मंत्री बन गए किन्तु इसका फॉर्मर फायर ब्रांड होना ही इनको भारी पड़ गया रावत द्वारा मंत्री मंडल की बैठक चल ही रही थी कि वहा कोटद्धार के मेडिकल कॉलेज को लेकर भड़क गए और अपने इस्तीफा की धमकी भी दे डाली बाद के शीर्ष नेतत्व के समझाने पर ही राज़ी हुए।

उत्तराखंड उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया अंतिम दौर में ही चल रही थी की उन्होंने स्वयं को लेकर तीन टिकट की मांग रख दी जिसमें एक टिकट अपनी पुत्रवधू के लिए लैसडोन से मांग कर डाली। भारतीय जनता पार्टी अपने सिद्धांतों की मानें जाने वाली पार्टी ने मांग खारिज करते हुए इन्हें तत्काल से छ वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया इस पर जब प्रेस ने प्रतिक्रिया चाही तो इसका वक्तव्य था की इन्होने थप्पड़ मार राजनीती की है और वे भांडाफोड करेंगे यही नहीं रुके बल्कि यह भी कह दिया कि वे कांग्रेस के लिए बिना शर्त काम करके भारतीय जनता पार्टी को हराएंगे l

स्पष्ट है इसके साथ भी मौसम वैज्ञानिक का ठप्पा लग रहा है कहीं कोंग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री इन्हे कहा तक झेलेंगे जब की कांग्रेस मे पहले से ही सिर फ़ुटव्स चल रहा है इसमें मुझे खबर भारतीय जनता पार्टी के लिए सुखद होना प्रतीत हो रहा है।

by- DD Mittal

 

About The lifeline Today

View all posts by The lifeline Today →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *