देहरादून– मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। जबकि पहाड़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने का भी अनुमान है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा लेकिन कुछ स्थानों पर हल्के बादल छाए रह सकते हैं। विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में, जहां बारिश और बर्फबारी का भी अनुमान है। दूसरी ओर बुधवार को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिलों में दोपहर बाद गरज और चमक के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है।
वहीं, 26 और 27 मार्च को राज्य के कई इलाकों में ओले गिरने का अनुमान है। इसके साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है।